पंकज सिंह भदौरिया,दन्तेवाड़ा. एक शख्स ने खुलेआम फेसबुक पर विवादित पोस्ट कर दिया है, जिसमें कमलनाथ को सार्वजनिक स्थान में जूते मारने पर एक लाख रुपए का इनाम अपने तरफ से देने की घोषणा की है. फेसबुक पर विवादित पोस्ट करने के बाद भड़के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर उस शख्स के खिलाफ मामला दर्ज करवाने पहुंच गए हैं. इतना ही नहीं कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
दरअसल पोस्टकर्ता हरीश शर्मा कि इस पोस्ट को दन्तेवाड़ा जिले में कांग्रेस पार्टी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए अभद्र टिप्पणी बताते हुए कार्रवाई की मांग में अड़कर कार्यकर्ता थाने में एफआईआर दर्ज करवा रहे है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष विमल सुरना का कहना है कि आतंकवादी संगठन जैसी यह विवादित पोस्ट है. नियम कानून संविधान में किसी को यह अधिकार नहीं है, कि वह जूते मारे. बात सिर्फ मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री के अपमान से जुड़ी नहीं है. यह समाज विरोधी तत्वों की जुड़ी पोस्ट है और हम पोस्टकर्ता हरीश शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करवाएंगे.
वहीं जब इस मामले में जब हमने पोस्टकर्ता हरीश शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग यदि एफआईआर करवाते है तो उसे झेलेंगे. मैंने यह पोस्ट मध्यप्रदेश के सीएम के लिए नहीं लिखा है. ना ही पोस्ट पर कही भी मुख्यमंत्री नहीं लिखा है. इस पोस्ट को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है.
बता दें कि अभी हाल में ही मध्यप्रदेश सरकार ने वंदेमातरम गायन पर महीने की पहली तारीख को रोक लगा दी थी. हालांकि बाद में आदेश पलटकर बैंड बाजे के साथ वंदेमातरम गाने का आदेश दिया गया. उसी समय यह पोस्ट सोशल मीडिया के फेसबुक में पोस्ट किया गया. अब इस पर बवाल खड़ा हो गया है.