पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. गरियाबंद जिले में भाजपा मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर कुछ मंडलों में उपजी नाराजगी अब संगठन के निर्वाचन अपील समिति तक जा पहुंची है। 1 जनवरी को कोपरा मंडल के भाजपा कार्यकर्ता अश्वनी साहू समेत दर्जनभर नाराज भाजपाइयों ने कोपरा मंडल अध्यक्ष गोपीराम ध्रुव के निर्वाचन को संगठन के अपीलीय फोरम में चुनौती दी है.
भाजपाइयों ने लिखित शिकायत में बताया है कि स्कूल रिकॉर्ड के मुताबिक गोपीराम की जन्म तारीख 16/06/1978 है. इसके आधार पर गोपी की उम्र 46 साल से ज्यादा हो गया है. आरोप है कि निर्वाचन प्रक्रिया के दरम्यान पांच दावेदार थे, जिसमें प्रबल दावेदार माने जा रहे चंदन साहू से जन्म तारीख का प्रमाण मांगा गया, जबकि गोपी के लिए कोई दस्तावेज नहीं मांगे गए। संगठन द्वारा तय नियमावली में 35 से 45 तक उम्र वाले ही मंडल अध्यक्ष की दावेदारी कर सकते हैं। नाराज गुट ने दाखिल खारिज रजिस्टर की सत्यापित प्रतिलिपि अपील फोरम के प्रदेश संयोजक गौरी शंकर अग्रवाल व गरियाबंद के प्रभारी एवं अपील समिति के सदस्य सचिदानंद उपासने को सौंपा है।
आधार कार्ड के मुताबिक उम्र 44 साल है : गोपी
इधर मामले में नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष गोपी ध्रुव का कहना है कि उनके पास आधार कार्ड मौजूद है, जिसका उपयोग शुरू से लेकर अब तक जन्म तारीख प्रमाणित करने करते हैं। सक्रिय सदस्य बनने से लेकर निर्वाचन में भाग लेने आधार कार्ड का इस्तेमाल किया गया है। इस आधार कार्ड के मुताबिक उनकी उम्र 16/06/1980 है।
राजिम में पुराने नेताओं की चली
कोपरा के अलावा फिंगेश्वर में भी मंडल अध्यक्ष नियुक्ति के बाद असंतोष उपजा था। भरे मीटिंग में कार्यकर्ताओं ने परिवारवाद का आरोप लगाकर हंगामा किया था। वीडियो वायरल हुई तो कांग्रेस नेताओं ने भी सोशल मीडिया में वायरल कर जमकर चुटकी ली।
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक