दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले के गीदम जवांगा स्थित कन्या स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल के 9वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों ने शिक्षकों की कमी को लेकर नेशनल हाईवे को 1 घंटे तक जाम कर दिया. उनका एक ही नारा था हमे शिक्षक चाहिए. इस नारे के साथ वे सड़क पर बैठ गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारीयों की समझाइश के बाद बच्चों ने प्रदर्शन खत्म किया.

जानकारी के मुताबिक, गीदम जवांगा स्थित कन्या स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल में कक्षा 9वीं से 12वीं तक करीब 1200 बच्चे पढ़ाई करते है. बच्चों की इतनी तादाद होने के बावजूद उनकी संख्या के हिसाब से सेटअप नहीं है. स्कूल में 14 अध्यापक रेगुलर है और 5 अथिति शिक्षक है. 9वीं कक्षा के तीन सेक्शनों में 60 बच्चे एक-एक सेक्शन में है. इसी तरह 10वीं कक्षा में तीन सेक्शन है. बच्चों के अनुपात में अध्यापकों की संख्या बेहद कम है. बच्चों का कहना है कभी क्लास में टीचर रेगुलर पढ़ा ही नही पाते है. ऐसे स्थिति में बच्चे कैसे पढ़े और अपना कोर्स पूरा कर सकेंगे.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर कल रायपुर में, रावतपुरा विश्वविद्यालय के युवा उत्सव में होंगे शामिल…

बच्चों ने प्रदर्शन के दौरान जल्द से जल्द नए शिक्षकों की पूर्ति की मांग की है, उनकी मांग पूरी नहीं होने की स्थित में बच्चों ने दोबारा आंदोलन करने की बात कही हैं. वहीं इस पूरे मामले पर कोई अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहें हैं.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.