महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर पवार परिवार के एक होने की चर्चा है. अजित पवार के शरद पवार के जन्मदिन समारोह में शामिल होने के बाद से NCP के दोनों गुटों के एकजुट होने की हवायें तेज हो गई हैं. पुणे में लगे पोस्टरों ने इस मांग को और हवा दी है, जिसमें परिवार के साथ आने को महाराष्ट्र के हित में बताया गया है. शरद पवार ने NCP के दोनों गुटों के एक होने की संभावना पर सस्पेंस बनाए रखा है, जिससे राजनीतिक गलियारों में अटकलें तेज हो गई हैं। अजित पवार गुट ने फिलहाल इस पर ठंडी प्रतिक्रिया दी है, और किसी भी तरह की बातचीत से इनकार किया है। अभी दो दिन पहले ही दिल्ली में शरद पवार के जन्मदिन की पार्टी थी, जिसमें अजित पवार भी शामिल हुए थे, अब अजित पवार की पार्टी के एक नेता पुणे में पोस्टर लगाकर पवार परिवार के एकजुट होने की मांग की है. पोस्टर लगाने वाले नेता का कहना है कि दोनों एकजुट होने से ही महाराष्ट्र का फायदा है, इसलिए दोनों एक साथ आएं.

याद रहे कि आज ही शरद पवार 85 वर्ष के हुए हैं, इससे पहले ही एक पार्टी थी. जिसमें अजित पवार शरद पवार के घर पहुंचे थे. हालांकि इस विषय पर एनसीपी के विधायक का अमोल मिटकरी का कहना है कि कई लोग चाहते हैं कि पवार परिवार एक साथ आ जाए.इस मामले पर शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगडे का कहना है कि ये पहली बार नहीं है जब अजित पवार जन्मदिन पर शरद पवार से मिलने गए हों. इसे Political View से नहीं देखना चाहिए. परिवार के लोग हैं हमेशा मिलते जुलते रहते हैं.

महाराष्ट्र की राजनीति से एक और अपडेट है, साथ चुनाव लड़ने को लेकर है. जब से महाराष्ट्र में लोकल बॉडी चुनाव में बीजेपी और शिवसेना शिंदे ने साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है तब से शिवसेना उद्धव और कांग्रेस के हमले तेज हो गए हैं. कांग्रेस ने कहा है कि महायुति डर गई है इसलिए साथ चुनाव लड़ना चाहती है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m