रोहित कश्यप, मुंगेली. जिले के जरहागांव में नवीन राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बैजनाथ चंद्राकर ने कहा कि किसानों एवं गरीबों के हित में योजना बनाने को लेकर कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में वायदा किया था. इसी के तहत धान का समर्थन मूल्य में वृद्धि किसानों का कर्ज माफ और सरकार ने नई खाद्य नीति लागू की है. इसके तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के साथ ही गरीबी रेखा के ऊपर जीवन यापन करने वाले लोगों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा.

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं मुंगेली जिले के संगठन प्रभारी सचिव अर्जुन तिवारी ने सभा को संबोधित करते हुए नान घोटाले के राज को लोगों के समक्ष रखते हुए कहा कि बीजेपी के शासन काल में अपात्र लोगो का फर्जी राशन कार्ड बनाया गया था और फर्जी राशन कार्ड के राशन को गड़बड़ी करने वाले लोग खा जाते थे. उन्होंने इशारों ही इशारों में कहा कि अब मामले में सरकार कार्रवाई कर रही है तो सरकार पर बदलापुर की राजनीति करने का आरोप लगाना बिल्कुल गलत है. उन्होंने नई खाद्य नीति के बारे में बताते हुए कहा कि योजना के तहत गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले लोगों को भी इस योजना में शामिल किया गया है जिसके तहत लेकर आईपीएस व आईएएस अफसर भी राशन लेने की पात्रता रखेंगे

.

पूर्व जनपद सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य रामचंद्र साहू ने कहा कि नवीन राशन कार्ड वितरण शिविर में ग्राम पंचायत के सभी हितग्राहियों को आमंत्रित किया गया और विधिवत सभी को नई योजना के बारे में जानकारी देते हुए पुराना राशन कार्ड जमा करवाया गया.

कार्यक्रम में उपस्थित छाया विधायक राकेश पात्रे ने कहा कि कांग्रेस ने जो वादा किया था उसी के अनुरूप खाद्य नीति में बदलाव किया गया है. इस नीति के दायरे में हर एक वर्ग को शामिल किया गया है जो कि इस योजना के सफलता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि योजना को लेकर लोगों में काफी उत्साह भी देखा जा रहा है.

कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी मंच को संबोधित किया. इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य द्वय गोपाल सिंह बिसेन, जेके जॉन,मधुकर द्विवेदी, सोनसाय कश्यप, लोकेश सिंह बिसेन, मकराल यादव, विनोद यादव समेत बड़ी सख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.