कुमार उत्तम/मुजफ्फरपुर। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में उर्वरक उपलब्धता, धान अधिप्राप्ति, भूमि सुधार और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। रिपोर्ट के अनुसार जिले में यूरिया, डीएपी, एनपीके, एमओपी और एसएसपी का पर्याप्त भंडार मौजूद है। डीएम ने दुकानों पर नियमित निरीक्षण और किसानों को निर्धारित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। कालाबाजारी के विरुद्ध हुई 375 छापेमारियों में 33 मामलों में अनियमितता पाई गई, जिनमें मुकदमे, लाइसेंस रद्दीकरण और स्पष्टीकरण की कार्रवाई की गई।

फार्मर रजिस्ट्री और एग्री एस्टेट परियोजना

एग्री एस्टेट परियोजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री कार्य को मिशन मोड में चलाने का निर्देश दिया गया। इसके लिए जनवरी में दो चरणों में विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे, ताकि किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ सरलता से मिल सके।

धान अधिप्राप्ति और भूमि सुधार की समीक्षा

अब तक 4129 किसानों से 28 हजार मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद दर्ज की गई है। भूमि म्यूटेशन, परिमार्जन प्लस और भूमि मापी कार्यो की अंचलवार समीक्षा करते हुए लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन पर जोर दिया गया।

सामाजिक सुरक्षा एवं बसेरा अभियान

बेघर परिवारों को भूमि आवंटन, पंचायत स्तर पर शिविर, तथा कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के समयबद्ध भुगतान पर विशेष निर्देश दिए गए। डीएम ने कहा कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।