कुमार इंदर, जबलपुर। आगामी त्यौहारों के सीजन को देखते हुए जिला प्रशासन की टीम एक्शन मोड पर आ चुकी है। इसी कड़ी में खाद्य विभाग, निगम, पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने एक साथ कई प्रतिष्ठानों पर दबिश दी। खाद्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने निरीक्षण के दौरान कई प्रतिष्ठानों से सैंपल जब्त किए जिसे जांच के लिए भोपाल भेजा जा रहा है।

जिला प्रशासन का कहना है कि आगामी त्योहारों में मिलावट से मुक्ति को रोकने के लिए इस तरह की जांच की जा रही है। जिला प्रशासन का कहना है कि आमतौर पर त्योहारों के सीजन में मिलने वाले खाद्य सामग्री, मिठाई में मिलावट की शिकायत आती है। इसी कड़ी में पहले से ही अमला मैदान में जुट गया है ताकि लोगों की सेहत से खिलवाड़ ना हो सके। बता दें की जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने जोन वाइस जांच टीम का गठन किया है, जिसमें सभी एसडीएम के निर्देशन में जांच टीम अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग दिन पर पहुंचकर ऐसे प्रतिष्ठानों पर जांच करती है।

MP आतंकी मामले में बड़ा खुलासा: आतंकी संगठन के सपर्क में था फैजान, संपर्क वाले संदिग्धों से ATS की पूछताछ

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m