रोहित कश्यप, मुंगेली. जिले के कोतरी स्थित प्राथमिक स्कूल परिसर में विद्युत ट्रांसफार्मर होने से यहां पढ़ने वाले बच्चों को हर समय खतरा का भय बना रहता है. एक तरफ जहां शिक्षा विभाग स्कूलों में खेलों को बढ़ावा देने की बात कहती है तो वहीं दूसरी ओर जिले के इस स्कूल परिसर में विद्युत ट्रांसफार्मर होने से बच्चों के लिए खेलने का मैदान नहीं रह गया है. जिसके चलते यहां पढ़ने वाले बच्चे खेल से वंचित हो रहे हैं. विद्युत ट्रांसफार्मर से खतरा होने के बावजूद ना तो किसी जिम्मेदार अधिकारी और ना ही किसी जनप्रतिनिधि ने इस ओर कोई पहल की, जिससे ट्रांसफार्मर को हटाया जा सके.

दरअसल, स्थानीय लोग पिछले 9 सालों से यहां से ट्रासंफार्मर को हटाने या फिर उस जगह को सुरक्षा युक्त घेरा बनाने की मांग करते आ रहे हैं. जिस पर आज तक कोई पहल नहीं हुई है. वहीं अब स्कूली बच्चों की समस्या को देखते हुए बीजेपी नेत्री और जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू ने ग्रामीणों के साथ जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर ट्रांसफार्मर को स्कूल से हटाने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि, विद्युत और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही और उदासीनता की वजह से जान जोखिम में डालकर प्राइमरी स्कूल के बच्चे यहां पढ़ने को मजबूर हैं. जहां हर पल शॉर्ट सर्किट या अन्य दुघर्टना की आशंका बनी रहती है.

वहीं इस मामले में संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत ने कहा है कि, इस शिकायत की जांच विभागीय अधिकारियों से कराई जाएगी. शिकायत सही पाई गई और इससे स्कूली बच्चों को दुर्घटना की आशंका की बात सामने आती है तो इस समस्या का विधिवत निराकरण किया जाएगा. ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग की प्रकिया विभाग के नियमों के मुताबिक किया जाएगा.