सुप्रिया पांडेय, रायपुर। रायपुर जिले में कोरोना के फिर से बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद हो गया है. कलेक्टर एस भारतीदासन की अध्यक्षता में हुई बैठक में घनी बस्तियों में जांच शिविर लगाए जाने के साथ, होटलों में ठहरने वालों की रैंडम जांच के अन्य निर्णय लिए गए हैं.
बैठक में शहरी क्षेत्र में स्थित होटलों में ठहरने वाले व्यक्तियों की रेंडम पद्यति से जांच करने, शहर के चिन्हित सब्जी और फल मार्केट में व्यवसाय करने वाले दुकानदारों की जांच करने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा रायपुर नगर के घनी बस्ती क्षेत्रों में भी कोविड-19 जांच केन्द्र लगाए जाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी निर्देशित किया गया.
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अतिरिक्त आयुक्त – नगर पालिक निगम के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर ग्रामीण उपस्थित थे.