बीजापुर। जिला प्रशासन ने अवैध पीडीएस चना और गुड़ के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. शिकायत मिलने पर कलेक्टर अनुराग पाण्डेय के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने व्यापारी के ठिकाने पर दबिश देकर मौके पर जांच की. इस दौरान डेढ़ सौ से अधिक बोरी पीडीएस चना और गुड़ जब्त किया गया. बीजापुर एसडीएम जागेश्वर कौशल ने इस कार्रवाई की जानकारी दी.
एसडीएम जागेश्वर कौशल ने बताया कि सूचना के आधार पर हमारी टीम गई हुई थी. इस दौरान मौके से व्यापारी हरिश्चन्द्र जायसवाल के यहां अवैध पीडीएस की चना लगभग 111 बोरी और 50 से ज्यादा बोरी गुड़ को जब्त किया गया है. इस कार्रवाई में खाद्य विभाग और पुलिस की टीम थी. यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत की गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक