प्रवीण साहू, अभनपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर जिला के उमरपोटी गांव में जनपद सीईओ ने पंचायत सचिव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. जनपद सीईओ ने ग्राम पंचायत उमरपोटी के सचिव कमलनारायण तारक को जनपद कार्यालय में अटैच कर दिया है.
बता दें, कुछ दिनों पहले उमरपोटी के पंचायत सचिव कमलनारायण तारक की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें उन्हें पंचायत कार्यालय के बाहर ताश खेलते हुए नजर आते हैं. इस पर अब सीईओ ने जांच कार्रवाई की शुरु करते हुए उनके खिलाफ गंभीर कार्यवाही का निर्णय लिया है.
पंचायत सचिव तारक को जांच पूरी होने तक उमरपोटी से हटाकर अब जनपद कार्यालय में अटैच किया गया है. साथ ही, ग्राम पंचायत आलेखुंटा के सचिव अशोक कुमार ध्रुव को उमरपोटी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
जनपद सीईओ ने कहा कि ऐसी अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और सरकारी कर्मचारियों के लिए ऐसी बर्खास्तगी का संकेत है. उन्होंने कहा कि समय-समय पर कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि सरकारी इंस्टीट्यूशनों में अनुशासन बना रहे.
देखें आदेश की कॉपी:
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक