![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
मनोज यादव, कोरबा। किरणमयी नायक और डॉ. रमन सिंह के बाद अब तीसरे शख्स के खिलाफ संवैधानिक पद पर रहते हुए चुनाव प्रचार करने की शिकायत हुई है. मामला कोरबा जिला बाल कल्याण समिति की सदस्य उमा भारती सराफ से जुड़ा है. यह भी पढ़ें : BREAKING : सुरक्षा बलों ने 12 नक्सलियों को किया ढेर, बीजापुर-नारायणपुर सीमा पर हो रही मुठभेड़…
भाजपा की जिला और राज्य स्तरीय पदाधिकारी रह चुकीं उमा भारती सराफ के खिलाफ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने निर्वाचन आयुक्त से शिकायत की है. आरोप है कि संवैधानिक पद पर रहते हुए भी भाजपा महापौर प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने कर रही हैं.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/01/नारायणा-विज्ञापन-Narayana-ad-1024x576.jpg)
इसके पहले बीजेपी ने छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक पर बिलासपुर से कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया था. शिकायत में कहा गया है कि कांग्रेस के लिए प्रचार करते हुए राज्य महिला आयोग अध्यक्ष द्वारा संवैधानिक पद का दुरुपयोग किया गया है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/complain-761x1024.jpg)
वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने राजनांदगांव में भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में शामिल होने पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है. कांग्रेस ने डॉ. रमन सिंह पर संवैधानिक पद की मर्यादा का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें