बालोद. बालोद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला नहीं अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल को सौंप दिया है. जहां इस इस्तीफे के बाद जिले के राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं अब होने लगी है वही इस स्थिति को यह माना जा रहा है कि अभिषेक शुक्ला अब गुंडरदेही विधानसभा से चुनाव लड़ना चाह रहे हैं. आपको बता दें कि कुछ दिनों पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने रायपुर में सभी जिले के पदाधिकारियों और ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक लेकर यह स्पष्ट कह दिया था कि अगर कोई पदाधिकारी चुनाव लड़ना चाहता है तो सबसे पहले इस्तीफा दें.

जहां इसी तर्ज पर अभिषेक शुक्ला ने भूपेश बघेल को अपना इस्तीफा देकर यह तय कर दिया है कि वह गुंडरदेही विधानसभा से चुनाव लड़ना चाहते हैं जहां अभिषेक शुक्ला के इस्तीफा के बाद भी माना जा रहा है कि कुछ ब्लॉक अध्यक्ष और जिले के पदाधिकारी भी चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं और अपने पसंदीदा विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा देने वाले हैं जहां अभिषेक शुक्ला का इस्तीफा देना कांग्रेस में बड़ी क्षति मानी जा रही है.

क्योंकि अभिषेक शुक्ला के अध्यक्ष पद पर रहने के कारण जिले में कांग्रेस की स्थिति काफी मजबूत मानी जा रही थी वहीं 2013 के विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार से बालोद जिले के तीनों विधानसभा संजारी बालोद गुंडरदेही और डौंडीलोहारा में कांग्रेस की बड़ी जीत हुई थी जहां अब इसके बाद कांग्रेस में एक बड़ी क्षति हुई है वहीं अभिषेक शुक्ला बूथ स्तर पर लगातार जनसंपर्क कर गुंडरदेही विधानसभा से चुनाव लड़ने की पूरी दावेदारी कर चुके हैं