रायपुर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में विधायकों को लेकर नाराजगी खुलकर सामने आई है. पिछले दिनों जिला अध्यक्षों की हुई बैठक में कार्यकर्ताओं ने अपनी भड़ास निकाली है. बैठक में कार्यकर्ताओं ने विधायकों पर अपनी मनमानी करने का आरोप लगाया है. कहा कि संगठन के पदाधिकारियों की उपेक्षा की जा रही है.
अपने विधायकों पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी को जिताने वाले कार्यकर्ताओं की मदद नहीं की जा रही है, इसके विपरीत बीजेपी कार्यकर्ताओं और संघ से जुड़े लोगों को उपकृत किया जा रहा है. ये सब नजारा देख पार्टी का झंडा उठाने वाले कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है. उनका कहना है कि जिनके खिलाफ 15 सालों तक लड़े, अब उन्हीं लोगों को गोद पर बिठाया जा रहा है.
जिला अध्यक्षों ने कार्यकर्ताओं की नाराजगी की बात प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के समक्ष रखी है, लेकिन वे इस नाराजगी को दूर नहीं कर पाए. सूत्रों के मुताबिक मरकाम के पास सभी जिलों से कमोबेश यहीं शिकायत आ रही है. मरकाम कार्यकर्ताओं की नाराजगी को दूर नहीं कर पाए हैं. संगठन में उठ रहे रोष की यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुंची है, इसे उन्होंने गंभीरता से लिया है.
मुख्यमंत्री 6 जनवरी को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के दौरे से लौटेंगे. इसके बाद बहुत जल्द जिला अध्यक्षों से चर्चा कर विधायकों के प्रति नाराजगी दूर करने की कोशिश करेंगे. अब देखने वाली बात है कि क्या वाकई कार्यकर्ताओं की समस्या दूर हो पाती है या नहीं.