कवर्धा. सोमवार को कबीरधाम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने क्षेत्रीय सांसद संतोष पाण्डेय के खिलाफ मोर्चा खोला. कांग्रेस कमेटी कार्यालय से हजारों की संख्या में निकली भीड़ ने जमकर नारेबाजी की और सांसद का पुतला दहन करते हुए उन पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी और सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के चलते सिग्नल चैक जाम रहा.
बता दें कि पिछले दिनों क्षेत्रीय सांसद संतोष पाण्डेय ने प्रेसवार्ता कर कबीरधाम प्रशासन द्वारा जिला बदर किए अपराधियों का पक्ष लेकर दो अपराधी युवाओं का बचाव करने की कोशिश किये जाने के विरोध में नीलू चंद्रवंशी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय जनता के साथ पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया.
मामला कुछ दिनों पहले का है, जिसमें एक भाजपा युवा नेता ने एक पुलिस के जवान के साथ झूमा झटकी मारपीट करने की कोशिश की और दूसरे युवा ने कलेक्ट्रेट में घुसकर गाली गलौज किया. उन्हीं युवकों में से कुछ लोगों ने कांग्रेस कार्यालय में घुसकर चूड़ी फेंकने और साथ में कांग्रेस कार्यालय में चल रही शांति बैठक में जबरन घुसकर दंगा फैलाने की कोशिश किया था. जिसके खिलाफ कांग्रेसियों ने लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई थी. जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने मीडिया और सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपाइयों के रक्त में ही गुंडागर्दी बसी है, ऐसे में हमारे क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय इससे कैसे बच सकते थे. कवर्धा की जनता ने इनको अपना सेवक चुना, लेकिन ये तो भाजपा के गुंडों के संरक्षक बने बैठे हैं. क्षेत्र के विकास के मुद्दों की बात करो तो यह गहरी निद्रा में सो जाते हैं और जब भी किसी अपराधियों का संरक्षण करना हो तो यह प्रथम व्यक्ति के रूप में सामने हो जाते हैं. कवर्धा की जनता इनकी हरकतों को बारीकी से देख रही है.
उन्होंने आगे कहा कि ये (भाजपाई) मंत्री अकबर को क्षेत्र की जनता से मिले अपार आशीर्वाद और प्रदेश भर में सर्वाधिक रिकॉर्ड मतों से जीत और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के गृहजिला होने के बाद भी क्षेत्र में विकास ना कर पाने से कवर्धा की जनता द्वारा उनके प्रतिनिधियों को बुरी तरह से हराकर उनको अस्वीकार किया, जिसे वो पचा नहीं पा रहे, इसीलिए स्वयं ही मुद्दा बनाकर दंगा फैलाने का प्रयास करते हैं. क्योंकि विकास के मुद्दों में तो मंत्री अकबर का इनके पास कोई तोड़ नहीं है. इसलिए धर्म के नाम पर सांप्रदायिकता फैलाकर कवर्धा को अशांत करने का प्रयास करते हैं. कवर्धा की जनता यह सब समझ चुकी है और वह अब भाजपा के बहकावे में नहीं आने वाली. इसीलिए भाजपाई बौखला गए हैं जिसके कारण वे जनता को भ्रमित करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं.
क्रेडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि संवैधानिक पद पर आसीन होने के बाद भी संविधान के शपथ लेकर कानून का उल्लंघन ना करने और उल्लंघन करने वालों का समर्थन या साथ ना देने की बात कहने के बाद भी वे गुंडई और दंगाइयों का समर्थन कर रहे हैं, यह बहुत ही शर्म की बात है. एक जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्हें जनता के साथ यह छल कतई शोभा नहीं देता. नगर पालिका अध्यक्ष ऋषी शर्मा ने कहा कि सांसद क्षेत्र की जनता का दुश्मन बन गए हैं, जनता ने उनको जिस विकास कार्यों के लिए चुना है वो उन विकास कार्यों को दरकिनार कर दंगाइयों का साथ दे रहे हैं. उन्हें ज्ञात होना चाहिए कि उनके (भाजपा) ही पूर्व मुख्यमंत्री का गृह जिला होने के बाद भी कवर्धा विकास से कोसों दूर रहा, जिसको मंत्री अकबर के विधायक और कैबिनेट मंत्री बनते ही कवर्धा में विकास की गंगा बहा दिए. जिसका जनता प्रत्यक्ष उदाहरण देख रही है. उन्होंने सांसद संतोष पांडेय को चुनौती देते हुए कहा कि वे आएं और अपने 15 साल के विकास कार्यों का लेखा-जोखा जनता के सामने रखें और हम मात्र 5 सालों में मंत्री अकबर द्वारा किए गए क्षेत्र के विकास कार्यों को सामने रखते हैं. इसमें यह स्पष्ट हो जाएगा कि डॉ. रमन सिंह ने अपने लोगों के साथ छल किया है और मंत्री अकबर ने क्षेत्र को मात्र 5 वर्षों में विकास कार्यों की सौगात से नवाजा है. प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक