इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के ब्रांच मैनेजर दिनेश चंद्र दुबे को लोकायुक्त पुलिस की टीम ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मैनेजर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के हम्मालों के भुगतान और कर्मचारियों के वेतन निकालने के एवज में 10 प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहा था।

समिति के प्रबंधक कैलाश कुशवाहा ने इसकी शिकायत लोकायुक्त भोपाल में की थी। शिकायत की प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर लोकायुक्त एसपी दुर्गेश राठौर के निर्देश पर ट्रैप दल गठित किया गया। गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे टीम ने कार्रवाई करते हुए बैंक मैनेजर दिनेश चंद्र दुबे को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते धर दबोचा।

जानकारी के अनुसार, शासकीय समर्थन मूल्य पर मूंग और धान खरीदी से संबंधित बिल भुगतान को लेकर समिति प्रबंधक और बैंक मैनेजर के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। बैंक मैनेजर दिनेश चंद्र दुबे (निवासी नर्मदापुरम) सोहागपुर स्थित समिति के प्रबंधक कैलाश कुशवाहा से प्रत्येक एक लाख रुपये के बिल पास करने पर 10 प्रतिशत कमीशन मांग रहा था। हाल ही में हम्माली भुगतान के लिए समिति ने 2 लाख रुपये का चेक बैंक में जमा किया था, जिस पर 20 हजार रुपये कमीशन की मांग की गई। इस पर कैलाश कुशवाहा ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई। सत्यापन के बाद ट्रैप कार्रवाई में मैनेजर को रिश्वत लेते पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H