मुकेश सेन, टीकमगढ़। शहर के जवाहर चौराहे पर साइड नहीं देने को लेकर हुए विवाद के बाद जनपद सदस्य इम्तियाज अली ने ठेकेदार अनिल उर्फ बॉबी रावत के सिर पर लाइसेंसी बंदूक की बट से हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी जनपद सदस्य और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया।
दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज और मारपीट
दरअसल यह पूरा मामला टीकमगढ़ शहर के जवाहर चौराहे के पास का है, जहां रौरैया मोहल्ला निवासी अनिल रावत अपने दोस्तों के साथ खड़े हुए थे, इसी दौरान जनपद सदस्य इम्तियाज अली वहां से निकले और साइड देने को लेकर विवाद करने लगे। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज और मारपीट शुरू हो गई।
मामले की जांच शरू
इसी दौरान इम्तियाज अली ने अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाली और उसकी बट से अनिल के सिर हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी जनपद सदस्य इम्तियाज अली और उसके बेटे को गिरफ्तार कर मामले की जांच शरू कर दी है। घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

