निशा मशीह रायगढ़. जिला शिक्षा विभाग ने 28 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द कर दिया है. विभाग ने इन स्कूलों में नए प्रवेश पर रोक लगा दिया है. शिक्षा विभाग ने बकायदा इसका लिस्ट भी जारी किया है. साथ ही परिजनों को भी अगाह किया है कि इन स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला न करवाएं. जिससे स्कूल संचालक खिलवाड़ न कर सके और बच्चों का भविष्य बर्बाद होने से बच सके.
जिला शिक्षा अधिकारी ने लगभग 6 महीने पहले 200 से भी अधिक निजी स्कूल संचालकों को नोटिस जारी किया था. शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों को पूरा कागज जमा करने के साथ-साथ मान्यता संबंधी कार्रवाई पूरी करने के लिए निर्देश दिए थे. साथ ही समय सीमा के अंदर मान्यता लेने के लिए भी कहा गया था. लेकिन बार-बार नोटिस जारी करने के बावजूद भी 28 स्कूल संचालकों ने आवेदन नहीं दिया और न ही मान्यता संबंधी पूरी कार्रवाई की. जिसके बाद इन स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई है. देखिए सूची.
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 28 स्कूलों के स्कूल संचालकों को उनकी मान्यता रद्द करने का आदेश दे दिया गया है. उन्होंने बताया कि इन स्कूल के संचालकों ने कार्यालय में मान्यता संबंधी आवेदन प्रक्रिया को पूरी करने के लिए रूचि नहीं दिखाई, जिससे साफ लगता है कि वे स्कूल चलाने के लिए कोई पहल नहीं करना चाह रहे है.
इसलिए विभाग ने शुक्रवार को मान्यता संबंधी आवेदन नहीं आने से 28 स्कूलों की मान्यता रद्द करने के आदेश जारी कर दिया है. और लोगों को अगाह भी किया गया है कि इन स्कूलों में अपने बच्चो की प्रवेश न दिलाये. जिससे बच्चों का भविष्य बर्बाद न हो सके.