बीजापुर. जिला निर्वाचन अधिकारी ने दो भाजपा नेताओं को नोटिस थमाया है. दरअसल क्रिकेटर सुरेश रैना के कार्यक्रम में इस्तेमाल हुए हेलीकॉप्टर के संबंध में अब तक नहीं दी गई कोई जानकारी की वजह से निर्वाचन आयोग ने कोषाध्यक्ष संजय लुंकड़ और महामंत्री श्रीनिवास राव को को नोटिस भेजा है.

जानकारी के मुताबिक जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस भेजते हुए अगले 48 घंटे के अंदर जानकारी प्रस्तुत करने को भी कहा है. यदि वो इस संबंध में जानकारी नहीं देते है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके पहले भी सुरेश रैना को देखने और क्रिकेट खेलने गए 11 कर्मचारियों को चुनाव आयोग ने मीडिया और वीडियो से मिले जानकारी के आधार पर स्वत: संज्ञान लिया और कारण बताओ का नोटिस थमाया था. शिकायत शाखा के नोडल अधिकारी DC बंजारे ने कर्मचारियों को नोटिस थमाया था.

आपको बता दें कि इसी महीने क्रिकेटर सुरेश रैना बीजापुर में 7 से 11 अक्टूबर तक हुई डे-नाइट टेनिस बाॅल क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ करने पहुंचे थे. जिन्हें भाजपा नेताओं द्वारा रायपुर से हेलीकॉप्टर के जरिए बीजापुर ले जाया गया था.