आशुतोष तिवारी जगदलपुर- बस्तर संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान कार्य में लगाये गए कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरतने और शराब पीकर कार्य में आने के कारण बस्तर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अय्याज तम्बोली ने पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है.
बस्तर संसदीय क्षेत्र में 11 अप्रैल को होने वाले मतदान के सूक्ष्म पर्यवेक्षण के लिए माइक्रो ऑब्ज़र्वर के तौर पर नियुक्त छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के असिस्टेंट अधिकारी अनिल कुमार मीणा को मतदान दलों की रवानगी के समय नदारत पाए जाने पर निलम्बित कर दिया गया.
इसके साथ ही मतदान अधिकारी-3 के तौर पर नियुक्त शहीद गुंडाधूर कृषि महाविद्यालय के सहायक ग्रेड-3 मेघनाथ भारद्वाज, मतदान अधिकारी के तौर पर नियुक्त सहायक शिक्षक पंचायत श्याम सिंह नेताम, पीठासीन अधिकारी के तौर पर नियुक्त प्रधान पाठक लखिडस कश्यप और चंद्रसेना कश्यप को शराब पीकर कार्य में आने के कारण कलेक्टर डॉ तम्बोली द्वारा निलंबन की यह कार्यवाही की गई.