पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद– फिंगेश्वर ब्लॉक में जिला खाद्य विभाग की टीम ने आज बड़ी कार्रवाई की है. जिला खाद्य अधिकारी हुलास डड़सेना के नेतृत्व में टीम ने सुशील ट्रेडर्स में छापेमारी किया. गोदाम में 1871 क्विंटल धान को जब्त किया गया है. जब्त धान की कीमत 36 लाख रुपए आकी गई है.
अफसरों के पूछताछ में ट्रेडर्स मालिक ने स्टॉक किये गए धान के कोई भी वैधानिक दस्तावेज नहीं दिखाया. मंडी अधिनियम के तहत कारोबारी पंजीकृत व्यवसायी तो है, पर उनके पास मौजूद धान का स्टॉक पंजी, सौदा पत्रक जैसे क्रय संबंधी कोई भी दस्तावेज नहीं मिले. समर्थन मूल्य 2500 रुपए होने के बाद जिले में यह विभाग की सबसे बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है. कार्रवाई के दौरान मंडी अधिकारी भी मौजूद रहे. विभाग के इस बड़ी कार्रवाई के बाद जिले भर में हड़कंप मच गया है.