संजीव शर्मा, कोंडागांव। राष्ट्रीय स्तर पर सेवा-सम्मान प्राप्त कर चुका कोंडागांव जिला अस्पताल आज खुद नाजुक हालात में है. हाल यह कि ऑपरेशन थिएटर में बेहोशी की दवा तक नहीं है, डॉक्टरों के ग्लव्स पहनते ही फट जा रहे हैं, टांके लगाने का धागा नहीं, पेरासिटामोल तक का इंजेक्शन नहीं है. अल्ट्रासाउंड मशीन महीनों से बंद है, और सप्लाई करने वाले व्यापारी अब उधार पर सामान देने से साफ इनकार कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें : Rajnandgaon-Dongargarh News Update: सीमेंट परियोजना का किसानों ने किया कड़ा विरोध… पुराना ढाबा में मड़ई मेला उत्सव आज… कोचियों से साढ़े 8 लाख का धान जब्त… कल से शुरू होगा धान का उठाव…

डॉक्टर बंद जुबान में सब कुछ कह रहे हैं, क्योंकि अधिकारी शासन की कमियों को खुलकर बताने की स्थिति में नहीं. फिर भी हर बैठक में राज्य शासन को रिपोर्ट भेजी जा रही है, लेकिन हालात ‘सब ठीक’ बताकर ही निपटा दिए जा रहे हैं.

आईसीयू में स्वास्थ्य विभाग

जिले का पूरा स्वास्थ्य तंत्र पिछले तीन वित्तीय वर्षों से उधारी पर चल रहा है. जिला अस्पताल अकेले 9 करोड़ के कर्ज में डुबा है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय (CMHO) पर 1 करोड़ से अधिक बकाया है. इस तरह से कुल बकाया 10 करोड़ 17 लाख रुपए तक पहुंच गया है. स्थानीय सप्लायरों की मानें तो भुगतान न होने से वे अब दवाएं, उपकरण, बिस्तर, स्टेशनरी—कुछ भी देने की स्थिति में नहीं हैं.

उधार पर निर्भर विभाग

पिछले दो वर्षों से छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) से जिले को दवाओं—सर्जिकल आइटम की सप्लाई लगभग बंद है. जो कुछ आता भी था, उसमें गुणवत्ता पर सवाल उठते रहे. अब स्थिति यह है कि राहत देने वाली प्रमुख दवाएं भी महीने भर से नहीं आ रहीं.

बाहर से दवा खरीद रहे मरीज

सर्जन ऑपरेशन तो कर रहे हैं, लेकिन जरूरी दवाएं न होने से गरीब मरीजों को भी बाहर मेडिकल से खरीदने भेजा जा रहा है.
अस्पताल में छोटे से छोटे आइटम तक की कमी है. यहाँ तक कि ऑपरेशन से पहले मरीज की दाढ़ी/बाल हटाने के लिए ब्लेड तक नहीं है.

क्या कह रहा है अस्पताल प्रशासन

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आरके चतुर्वेदी बताते हैं कि जिला अस्पताल और सीएमएचओ कार्यालय पर करीब 10.17 करोड़ का बकाया है. दवाओं की सूची और मांग-पत्र शासन को भेज दिया गया है. वहीं सिविल सर्जन डॉ. पीएल मंडावी का कहना है कि कुछ दवाएं आई हैं, बाकी की लिस्ट भेजी गई है. जल्द आ जाएँगी. बाकी सब ठीक चल रहा है.

अस्पताल में क्या-क्या नहीं है

बेहोशी की दवा (Anesthesia)
ऑपरेशन में लगने वाला स्यूचर—टांका लगाने का धागा
गुणवत्ता वाले ग्लव्स (पहनते ही फट रहे)
पेड, बैंडेज और सर्जिकल आइटम
पेरासिटामोल इंजेक्शन
अल्ट्रासाउंड मशीन बंद