रोहित कश्यप, मुंगेली. जिला अस्पताल में एक बार फिर डॉक्टरों का अमानवीय चेहरा उजागर हुआ है. दरअसल, विनोबा नगर निवासी मधुश्रीवास को लेबरपेन की शिकायत पर परिजनों ने शुक्रवार की रात जिला अस्पताल में दाखिल कराया. परिजनों का आरोप है कि लगातार दर्द बढ़ने के बाद भी प्रसव पीड़िता को ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों एवं नर्सों ने सुध नहीं ली.
दर्द से कराहती मरीज की हालत देख परिजन गिड़गिड़ाते रहे. मगर किसी का भी दिल नहीं पसीजा. वहीं नॉर्मल डिलीवरी की बात कहते हुए अस्पताल में ऑपरेशन से प्रसव भी नहीं कराई गई. इसके अलावा परिजनों ने मरीज की स्थिति को देख निजी अस्पताल ले जाने की बात कही इसके बाद भी छुट्टी नहीं दी गई.
आखिरकार शनिवार दोपहर नवजात शिशु ने महिला के गर्भ में ही दम तोड़ दिया. वहीं नवजात शिशु की मौत के बाद परिजनों ने जहां इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया तो वहीं महिला को अस्पताल दाखिला करने वाली मितानिन ने भी अस्पताल के नर्सों पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया. जिसके बाद दर्जनभर से अधिक मितानिनों ने जमकर हंगामा किया.
अस्पताल प्रबंधन एवं तहसीलदार से इस मामले की लिखित शिकायत कर मितानिनों ने कार्यवाही की मांग की है. बहरहाल अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ आरके भुआर्य ने शिकायत की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की बात कही है.