अभिषेक सेमर तखतपुर। तखतपुर कांग्रेस नगर अध्यक्ष बिहारी देवांगन ने भाजपा और प्रशासन पर छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि तखतपुर विकासखंड के सांसद आदर्श ग्राम पंचायत छतौना में आयोजित जिला स्तरीय सुशासन शिविर में सुशासन तो दूर छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर ही नजर नहीं आई। कार्यक्रम में मंच ऐसा सजा मानो फोटो प्रदर्शनी चल रही हो, नेताओं के बड़े-बड़े कटआउट, चमचमाते पोस्टर, मुस्कुराते चेहरे, लेकिन छत्तीसगढ़ की अस्मिता के प्रतीक छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर कही नहीं लगी। उन्होंने कहा, भाजपा छत्तीसगढ़िया विरोधी है। सरकार जैसा चाहेंगे वैसा अधिकारी करेंगे। सरकार से मांग है कि सभी कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर जरूर लगाएं।
सुशासन के मंच से छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर गायब रहने पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी और सभापति अंबिका साहू ने इस ‘सुशासनात्मक चूक’ पर नाराजगी जताते हुए तखतपुर जनपद पंचायत के सीईओ सत्यव्रत तिवारी को कटघरे में खड़ा किया। उनका साफ कहना था कि यह भूल नहीं, लापरवाही का पोस्टर संस्करण है। कार्यक्रम में बिलासपुर जिले के तमाम आला अधिकारी, जनपद के कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। इस पूरे मामले पर जनपद पंचायत तखतपुर के सीईओ सत्यव्रत तिवारी से सवाल पूछा गया तो कोई ठोस जवाब नहीं दे पाया।


शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी ने कहा कि प्रशासन गांव की ओर अभियान से शासन और जनता के बीच की दूरी समाप्त हुई है। योजनाओं का लाभ अब बिना भटकाव के सीधे जरूरतमंदों तक पहुंच रहा है। वहीं कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक शासन की योजनाएं पहुंचाना है। ऐसे शिविरों के माध्यम से आसपास के 10 से 15 गांवों के लोग एक ही स्थान पर जानकारी, पात्रता और आवेदन की सुविधा पा रहे हैं।
शिविर में छतौना सहित आसपास के 10 गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने सहभागिता कर योजनाओं का लाभ उठाया। इस अवसर पर अटल डिजिटल सुविधा केंद्र के नवनिर्मित भवन का भी लोकार्पण किया गया, जिससे ग्रामीणों को डिजिटल सेवाओं का लाभ गांव में ही मिल सकेगा। कलेक्टर अग्रवाल ने जल संरक्षण को समय की आवश्यकता बताते हुए वर्षा जल संचयन पर विशेष जोर दिया। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से नशामुक्ति और साइबर ठगी से सतर्क रहने की अपील की। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी गई और पात्र हितग्राहियों को मौके पर ही लाभान्वित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अन्नप्रासन एवं गोदभराई जैसे संस्कार कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

योजना से बदली जिंदगी, दिव्यांगों को मिली नई राह
शिविर का सबसे भावुक और प्रेरणादायक क्षण तब सामने आया जब समाज कल्याण विभाग द्वारा बेलमुंडी निवासी दिव्यांग प्रसाद केंवट को मोटराइज्ड ट्राइसिकल एवं बैसाखी प्रदान की गई। अब तक आवागमन और दैनिक कार्यों में असहाय महसूस करने वाले श्री केंवट के चेहरे पर ट्राइसिकल पाते ही आत्मविश्वास की चमक दिखाई दी। उन्होंने कहा कि अब वे अपने रोजमर्रा के काम स्वयं कर सकेंगे। इसी तरह संतोष कुमार लास्कर को भी मोटराइज्ड ट्राइसिकल एवं छड़ी प्रदान की गई, जिससे उनके जीवन में आत्मनिर्भरता की नई शुरुआत हुई।
जनप्रतिनिधि और प्रशासन की साझा पहल
कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत संदीप अग्रवाल, तखतपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष माधवी संतोष वस्त्रकार, जिला पंचायत सदस्य अंबिका विनोद साहू, ग्राम पंचायत सरपंच राधिका राकेश कौशिक सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


