बलौदाबाजार। आज अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस है. वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान हेतु मनाया जाता है. इसी के तहत शहर के नगरभवन में जिले के बुजुर्गों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
कलेक्टर कार्तिकेय गोयल व जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मारकण्डेय ने शाल श्रीफल से वृद्धजनों का सम्मान किया गया है. कलेक्टर गोयल ने 95 वर्षीय बुजुर्ग माता श्यामकुंवर का सम्मान किया और आशीर्वाद लिया.
अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान के लिए मनाया जाता है, ताकि हम उनका सम्मान, आदर, और प्रेम की भावना रख सकें.