अविनाश श्रीवास्तव, रोहतास। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखने के उद्देश्य से मंगलवार की देर शाम जिलाधिकारी उदिता सिंह एवं पुलिस अधीक्षक रोशन कुमार ने अपने लाव लश्कर के साथ शहर के सभी प्रमुख मार्गों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अतिक्रमण के शिकार शहर के कई मार्गो एवं जाम की समस्या वाले स्थानों को चिन्हित कर खाली करवाया तथा यातायात व्यवस्था में हो रही समस्याओं से निपटने के लिए मौके पर उपस्थित संबंधित पदाधिकारीयों को कई दिशानिर्देश दिए। मौके पर सदर एसडीएम नेहा कुमारी, सदर डीएसपी दिलीप कुमार, नगर आयुक्त विकास कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

जाम की समस्या का मुख्य कारण अतिक्रमण

दरअसल शहर में जाम की समस्या का मुख्य कारण अव्यवस्थित रूप से वाहनों का खड़ा होना, सड़कों का अतिक्रमण एवं यातायात नियमों की अनदेखी करना है। शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहे एवं रौजा रोड में सबसे ज्यादा यातायात की समस्या उत्पन्न होती है। जहां सड़कों पर बेतरतीब ढंग से ठेले खोमचे सहित बस एवं आटो खड़े रहते हैं और इसके कारण जाम की समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है।

डीएम का सख्त निर्देश

जाम से निजात दिलाने के उद्देश्य से सड़क पर उतरी डीएम ने इस दौरान पोस्ट ऑफिस चौराहा, कचहरी मोड़, रौजा रोड़, धर्मशाला मोड़, बौलिया रोड़ सहित अन्य प्रमुख मार्गों का निरीक्षण किया। यातायात नियमों के सख्त अनुपालन एवं अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश देते हुए डीएम ने उपस्थित पदाधिकारीयों के साथ जाम की समस्या के अन्य तकनीकी कारणों पर भी चर्चा की।

उन्होंने कहा कि शहर में जाम की समस्या काफी दिनों से प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है। जिसको लेकर आए दिन जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। जिससे जाम की समस्या से थोड़ी बहुत राहत तो मिल जाती है लेकिन स्थाई समाधान नहीं निकल पाता है। उन्होंने कहा कि आज सभी प्रमुख स्थलों का निरीक्षण कर नगर निगम एवं संबंधित पदाधिकारियों को अतिक्रमण एवं जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए निर्देशित किया गया है और उम्मीद है कि शहरवासी भी जिला प्रशासन को पूरा सहयोग करेंगे।

ये भी पढ़ें- चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल 3 आरोपियों को आरा से बेऊर जेल में शिफ्ट किया गया, तौसीफ और शेरू को रिमांड पर लेगी पुलिस