कानपुर. नारी शक्ति की पहचान बन चुका जनपद कानपुर देहात महिला प्रधान जिला हो गया है. यहां जिला अधिकारी महिला, पुलिस कप्तान महिला, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महिला, यहां तक कि प्रदेश सरकार में जनपद से मंत्री भी महिला है. वहीं इस जिले को अगर शक्ति प्रधान जिला कहा जाए तो ये अतिश्योक्ति नहीं होगी. आजादी के 75 वर्ष पूरे होने को देश अमृत महोत्सव के रुप में मना रहा है. देश में इन दिनों हर-घर तिरंगा अभियान की धूम है. इसी कड़ी में बुधवार को कानपुर देहात में जिलाधिकारी और बेसिक शिक्षा विभाग के सभी शिक्षकों ने मिलकर स्कूटी रैली के माध्यम से तिरंगा यात्रा निकालकर जनपद के हर शख्स को अमृत महोत्सव मनाने और हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने की अपील की.
आजादी के अमृत महोत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाने के लिए आज जिलाधिकारी नेहा जैन और बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने बड़ी संख्या में लोगों से साथ मिलकर तिरंगा यात्रा निकाली. ये तिरंगा यात्रा जिला कलेक्ट्रेट परिसर से स्कूटी में निकली. जिसमें जनपद की सभी महिला अधिकारी और महिला कर्मचारियों ने शिरकत की. गली-गली घूमकर जन जागरूकता भी फैलाई गई. साथ ही साथ सभी महिला अधिकारियों ने एकजुट होकर नारी सशक्तिकरण की एक मिसाल भी पेश की.
लोगों को किया जा रहा प्रेरित
इस रैली की अगुवाई कर रहीं कानपुर देहात की जिलाधिकारी नेहा जैन ने बताया कि इस जिले की पहचान शक्ति जिले के नाम से भी की जाती है. क्योंकि इस जिले की कमान महिलाओं के हाथ में है. अधिकारी से लेकर मंत्री तक महिलाएं हैं. उन्होंने बताया कि यह जिला शक्ति प्रधान है. तिरंगा यात्रा के जरिए महिलाएं लोगों से अमृत महोत्सव के इस ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण अवसर का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
देखें वीडियो-
इसे भी पढ़ें : FREE BUS SERVICE : रक्षाबंधन पर सौगात, बसों में नहीं लेनी होगी टिकट, नि:शुल्क सफर कर सकेंगी बहनें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक