रवि गोयल, जांजगीर। चुनावी रंजिश की वजह से जनपद सदस्य के पति की ग्रामीणों ने हत्या कर दी. इस दौरान बचाने के लिए आए मृतक के भाई को भी मारकर घायल कर दिया गया है. मामले में पुलिस ने 25 ग्रामीणों के खिलाफ हत्या और मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया है.
घटना जांजगीर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लछनपुर की है, जहां जनपद सदस्य और पूर्व सरपंच ज्योति यादव का पति तेरस राम यादव ग्रामीणों से हुए विवाद के बाद शिकायत करने के लिए कोतवाली गया था. वापसी में वह जैसे ही गांव पहुंचा ग्रामीणों ने उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. तेरस राम को पिटते देख उसका भाई होरीलाल यादव पहुंचा, उस पर भी आक्रोशित ग्रामीणों ने हमला कर दिया.
बताया जा रहा की पूर्व की चुनावी रंजिश को लेकर गांव के ही दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. बहरहाल, हत्या की इस घटना में कोतवाली पुलिस ने 25 ग्रामीणों के खिलाफ मारपीट और हत्या सहित अन्य धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है. मामले में ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है.