अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. देशभर में हर साल 26 नवंबर को ‘संविधान दिवस’ मनाया जाता है. इस दिन डॉ. भीमराव अंबेडकर को याद किया जाता है. उन्होंने भारतीय संविधान के रूप में दुनिया का सबसे बड़ा संविधान तैयार किया है. बलौदाबाजार जिले के प्रगति हाल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान जिला कलेक्टर जेपी पाठक सहित मौजूद सभी अधिकारियों ने भारतीय संविधान के प्रस्तावना का वाचन किया.

उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान हमारी मूल आत्मा है. इसे बनाने के  लिए 2 वर्ष 11 माह 18 दिन के कठिन परिश्रम करने के बाद तैयार किया है. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मौजूद सभी जनों से संविधान के दिशा-निर्देशों के पालन करने की बात कहीं.