पुरुषोत्तम पात्र,गरियाबंद। नगरीय निकाय में सफलता के बाद अब जिला पंचायत हासिल करने भाजपा ने पुराने व नामी चेहरे पर ज्यादा भरोसा जताया तो, कांग्रेस को प्रत्याशी अधिकृत करने भारी मशक्कत झेलनी पड़ रही है. भाजपा ने त्रिस्तरीय पँचायत में फतह हासिल करने 3 जनवरी को रणनीति व नाम तय कर 4 जनवरी को लावलश्कर के साथ अधिकृत प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल करवा दिया. वही दूसरी ओर सत्ता रूढ़ संगठन को नाम तय करने कड़ी मशक्कत उठानी पड़ रही है. जिला कांग्रेस कार्यालय में देर शाम तक बैठक कर जिला पंचायत के कुल 11 सीटों में से 9 पर नाम तय कर प्रदेश कार्यालय भेज दिया गया है.

भाजपा में ज्यादातर पुराने चेहरे

जिला पंचायत में कुल 11 सीट है. भाजपा द्वारा अधिकृत नाम में क्रमांक 1-तृप्ति बेनर्जी, 2-श्वेता शर्मा, 3-चन्द्रशेखर साहू, 4 में तय होना बाकी है. 5 – गायत्री साहू, 6-फिरतू राम कंवर, 7-राधा कश्यप, 8-पुस्तम कपिल, 9-विभा अवस्थी, 10-जयदी बाई नागेश एवं 11 में शकुंतला नागेश का नाम तय किया गया है. क्रमांक 1 व 5 में भाजपा ने नए चेहरे को मौका दिया है, जबकि शेष प्रत्याशी पूर्व से त्रिस्तरीय पंचायत के विभिन्न जिम्मेदार पदों एवं सगठन के बड़े पदों पर शुसोभित थे.

कांग्रेस ने प्रदेश आला कमान को भेजा सूची

आज जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बैसाखू साहू, चुनाव प्रभारी हर्षद मेहता म मौजूदगी में बचे हुए सीट पर मंथन कर नाम तय कर लिया गया है, मिली जानकारी के मुताबिक क्रमांक 1-संतोषी कुर्रे, 2-जितेंद्र साहू, 3-गोरेलाल सिन्हा, 4-धनेस्वरी मरकाम, 5-बोधनी साहू, 6-तिलक राम दाऊ, 7 -गोदावरी ठाकुर, 8-सजंय नेताम एवं 9 से स्मृति ठाकुर का नाम तय किया गया है. 10 एवं 11 के लिए किसी ने दावेदारी नहीं किया इसलिए यह जगह अभी रिक्त है.

जिला अध्यक्ष बैसाखू साहू ने कहा कि नाम तय हुए है. जिसे प्रभारी के माध्यम से प्रदेश कमेटी को भेजा गया है. नाम की अधिकृत घोषणा प्रदेश कार्यालय से होगी. साहू ने त्रिस्तरीय पंचायत में कामयाबी को लेकर आश्वस्त है.

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू ने कहा कि नगरीय निकाय में आए परिणाम काफी है. कांग्रेस को आइना दिखाने के लिए. किसान विरोधी सरकार को पंचायती चुनाव में भी जनता जवाब देगी. देवभोग इलाके के 2 सीटों पर किसी ने भी कांग्रेस अधिकृत होने दावेदारी नहीं किया. इसी से हालातों का अंदाजा लगा सकते है. भाजपा की जींत पूरी 11 सीट पर होगी.