विक्रम मिश्र, गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के जिला पंचायत परिषद बीते दिनों में विकास को लेकर तथा अध्यक्ष के खिलाफ रहे लेकिन मामला शान्त हो गया था। सोमवार को आयोजित बैठक में जिलेभर के सदस्य विधायक सांसद मौजूद रहे। बैठक समापन की ओर थी लोग जा चुके थे लेकिन एका-एक जमकर हंगामा शुरु हुआ। बैठक के दौरान सुभासपा विधायक बेदीराम और जिला पंचायत सदस्यों के बीच तीखी झड़प हुई। गाजीपुर जिला पंचायत परिषद के सभागार में ये बैठक चल रही थी। बैठक के दौरान सुभासपा विधायक और कई जिला पंचायत सदस्यों के बीच जमकर नोकझोंक हुई।

विधायक को जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने रोका

बताया जा रहा है कि बैठक से उठ कर जा रहे विधायक बेदीराम को जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि ने रोका। जिस पर बात बिगड़ गयी,और विधायक बेदीराम आग बबूला हो गए। जिला पंचायत सदस्य बेदीराम से अपने सवालों का जवाब मांग रहे थे। इसी दौरान विधायक बेदीराम मीटिंग हाल छोड़ कर बाहर निकलने लगे। एक जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि ने उनको रोका और सदस्यों ने सवाल का जवाब देने की मांग की।जिस पर विधायक बेदीराम आग बबूला हो गए और दोनों पक्षों के बीच तू तू मैं मैं शुरू हो गई।

READ MORE : केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लगाई डुबकी, बोले- त्रिवेणी संगम में स्नान करना मेरे लिए आध्यात्मिक और मानसिक चेतना जागृत करने जैसी अनुभूति

सभागार में हुआ जमकर हंगामा

सभागार में विधायक बेदीराम और जिला पंचायत सदस्यों के बीच देर तक हंगामा होता रहा। सदस्यों के शोर गुल के बीच विधायक बेदीराम भी चिल्लाते रहे। बाद में जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि ने मामला शांत कराया और मंच से विधायक से सदस्यों की ओर से माफी मांगी। जिसके बाद विधायक बेदीराम शांत हुए। बेदीराम गाजीपुर की जखनिया सीट से सुभासपा विधायक है। जिला पंचायत परिषद की बैठक में सुभासपा विधायक बेदीराम के अलावा सपा सांसद अफजाल अंसारी और सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह भी मौजूद थे लेकिन दोनों बैठक में कुछ देर मौजूद रहने के बाद चले गए थे।