रायपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद जनपद पंचायतों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव का ऐलान कर दिया. 13 फरवरी को जनपद पंचायतों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा. वहीं 14 फरवरी को जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा. यह जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एस. भारतीदासन ने दी.

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एस. भारतीदासन ने बताया है कि अभनपुर जनपद के लिए पीठासीन अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी सूरज साहू, आरंग जनपद के लिए पीठासीन अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी विनायक शर्मा, तिल्दा-नेवरा जनपद के लिए तहसीलदार राकेश ध्रुव और धरसींवा जनपद के लिए पीठासीन अधिकारी तहसीलदार रायपुर अमित बेक बनाए गए है.

जनपदों में 13 फरवरी को जनपद पंचायत सदस्यों का सम्मिलन आयोजित किया जाएगा और सुबह 11 बजे निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया जाएगा. जनपद पंचायतों के सदस्य, अध्यक्ष पद के लिए सुबह 11 से दोपहर 12 बजे के मध्यपीठासीन अधिकारी के समक्ष नाम निर्देशन जमा कर सकते हैं.

जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन के लिए पीठासीन अधिकारी अतिरिक्त कलेक्टर विनीत नंदनवार बनाए गये है. 14 फरवरी को जिला पंचायत सदस्यों का सम्मिलन आयोजित किया जाएगा और सुबह 11 बजे निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया जाएगा. जिला पंचायत रायपुर के सदस्य, अध्यक्ष पद के लिए सुबह 11 से दोपहर 12 बजे के मध्य पीठासीन अधिकारी के समक्ष नाम निर्देशन जमा कर सकते हैं.