पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा– जिला पुलिस बल को कुआकोंडा थाना क्षेत्र से 2 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. गिरफ्तार नक्सलियों पर ग्रामीणों की हत्या और विधानसभा चुनाव के दौरान फायरिंग में शामिल होने का आरोप है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुआकोंडा टीआई दयकिशोर बरुआ के नेतृत्व में जवानों का एक गढ़मिरी, धनीकरका, सूरनार इलाके में नक्सली गश्त में निकले हुए थे. जहां पुलिस ने 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में लखमा कवासी सीएनएम सदस्य और बावन बड्डे उर्फ बावन मुचाकी जनमिलिशिया सदस्य है. लखमा कवासी दुगालीकरका गांव और बावन बड्डे बड़े गुडरा कनकीपारा निवासी बताए जा रहे हैं.

पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर लखमा कवासी को बुरदीकरका गांव के बुधराम पोडयामि की हत्या, हल्बारास ग्राम में पाइप लाइन कार्य में लगी जेसीबी मशीन में आगजनी और धनिकरका में विधानसभा चुनाव में स्पाईक होल्स और फायरिंग में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वहीं बावन बड्डे उर्फ बावन मुचाकी जनमिलिशिया सदस्य को बुरदीकरका गांव के निवासी बुधराम पोडयामि की हत्या में शामिल, बड़े गुडरा सोमरूपारा के लोकेश करटाम की हत्या, धनिकरका में विधानसभा चुनाव में फायरिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.