बिलासपुर. यातायात पुलिस बिलासपुर की जिला रोड सेफ्टी सेल की टीम ने शनिवार को रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लखाराम में यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इस संबंध में एएसपी (यातायात) रोहित बघेल ने बताया कि ग्राम लखराम की स्थानीय ग्रामीण महिला पुरुष बुजुर्ग एवं स्कूली बच्चों सहित बड़ी संख्या में लोगों को “छत्तीसगढ़ी” में यातायात नियमों की जानकारी सरल एवं मनोरंजक ढंग से दी.

जिसके अनुसार सड़क में शामिल होने व सड़क पार करने के नियम सड़क पर पैदल एवं वाहन चलाने के नियम दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण एवं उनसे बचाव के उपाय सिग्नल सिस्टम, मोटर व्हीकल एक्ट तथा गुड सेमी रिटर्न (नेक इंसान) सड़क दुर्घटना में घायल की मदद करने वालों के लिए संरक्षण संबंधी बनाए कानून की विस्तृत जानकारी दी गई.

इस अवसर पर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि जीतपुर, वर्तमान ग्राम सरपंच बबीता वर्मा, पूर्व सरपंच देवांगन, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल एवं शासकीय स्कूल के बच्चे एवं शिक्षक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए.

इस यातायात जागरूकता कार्यक्रम में जिला रोड सेफ्टी सेल के सहायक उपनिरीक्षक उमा शंकर पांडे, आरक्षक शैलेंद्र सिंह, रोशन खेल एवं सैनिक शत्रुघ्न साहू द्वारा उपयोगी जानकारी दी गई. यातायात नियमों से जुड़े प्रश्न का सही जवाब दिए जाने पर बच्चों को उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कृत किया गया.

यातायात पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में भी जिला रोड सेफ्टी सेल की टीम द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामीण अंचलों तहसील क्षेत्रों में लगातार ऐसे यातायत जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.