रायसेन. जिले के बहुचर्चित करणी सेना जिला अध्यक्ष शिवराज सिंह राजपूत हत्याकांड में बरेली पुलिस को सफलता मिली है। दो आरोपियों को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। दो आरोपी अभी भी फरार हैं.

आज सुबह 9 बजे मुखबीर की सूचना पर ग्राम चैनपुर के भंडारिया जंगल से दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया। हत्याकांड के दो फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। मामले की गंभीरता एवं करणी सेना की चेतावनी को देखते हुए कल बरेली पहुंचे कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और एसपी मोनिका शुक्ला ने एसआईटी गठित की थी। पुलिस ने आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए ईनाम घोषित किया था। एसडीओपी नरेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

घर में घुसकर मारी थी गोली

बता दें कि बरेली में करणी सेना के जिला अध्यक्ष शिवराज सिंह राजपूत की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के आरोपी राघवेंद्र एवं उसके अन्य साथी घटना के बाद से फरार थे। घटना से आक्रोशित करणी सेना ने बरेली थाने के सामने धरना प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी। धरनास्थल पहुंचे एसपी कलेक्टर के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया था। धरना खत्म होने के 10 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.