खिरेन्द्र यादव,कोंडागांव। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टिकोण से आज एक और नया अध्याय जुड़ गया. जब कोंडागांव जिलेवासियों की महत्वपूर्ण मांग सीटी स्कैन मशीन का जिला अस्पताल में लोकार्पण हुआ. विधायक व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने जिलेवासियों की मांग पर लगातार प्रयास किया. जिसके बाद जिला अस्पताल में सीटी स्कैन का लोकार्पण किया गया.
कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम और केशकाल विधायक संतराम नेताम ने मुख्यमंंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने कहा कि सीटी स्कैन मशीन की स्थापना से एक ओर जहां स्वास्थ्य सुविधा में बढ़ोतरी होगी. वहीं गम्भीर रूप घायलों का सीटी स्कैन कोंडागांव में ही कर उन्हें त्वरित उपचार भी मिलेगा. जिलेवासियों को अब सीटी स्कैन कराने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जिससे उनका समय और पैसा दोनों बचेगा.
इसके साथ ही मोहन मरकाम ने कोंडागांव जिला अस्पताल के लिए प्रदत्त एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर उसका शुभारंभ किया. इस अवसर पर विधायक के साथ जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा, मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ टीआर कुंवर समेत कई लोग मौजूद रहे.