रायपुर। लोकसभा सांसद सुनील सोनी के अध्यक्षता में रायपुर जिला सड़क सुरक्षा समिति का बैठक आयोजित किया गया. बैठक में जिले में सड़क दुर्घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए सर्वप्रथम जिले में वर्तमान में 9 ब्लैक स्पॉट है. टाटीबंध चौक से सरोना ओवर ब्रिज, पिंटू ढाबा से सिरीखेड़ी ओवरब्रिज तक, जिंदल इस्पात टर्निंग से रिंग रोड नंबर 3 जंक्शन, मंदिर हसौद बस स्टैंड चौक, पारा गांव से महानदी पुल तक, भनपुरी तिराहा से भनपुरी थाना, मेटल पार्क टर्निंग से धनेली नाला, ग्राम बेमता से गड़रिया नाला और सिंघानिया चौक उरला उपरोक्त सभी ब्लैक स्पॉट पर एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी को तय समय सीमा में आवश्यक सुधार कार्य करने के निर्देश दिए.
रायपुर शहर के भीड़-भाड़ और बाजार क्षेत्र में पार्किंग की समस्या को देखते हुए सबसे पहले पंडरी कपड़ा मार्केट, गंज मैदान क्षेत्र, मरीन ड्राइव में स्थान तय कर पार्किंग स्थल निर्माण करने नगर निगम को आवश्यक निर्देश दिए. शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर स्मार्ट सिटी लिमिटेड रायपुर द्वारा लगाए गए स्मार्ट सिग्नल एवं सिग्नलो में लगे विभिन्न प्रकार के कैमरों को जल्द से जल्द नेट कनेक्टिविटी करने, उसी प्रकार आउटर के मार्गों पर जहां पर यातायात का अत्यधिक दबाव है, लेकिन वर्तमान समय पर यातायात सिग्नल नहीं है. उन चौक चौराहों विशेषकर रिंग रोड नंबर 2 में गणपत चौक एवं गोंदवारा चौक, बिलासपुर रोड में व्यास तालाब तिराहा, एनएच 53 में मंदिर हसौद चौक मैं जल्द से जल्द स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल लगाने निर्देश दिए. पीडब्ल्यूडी एवं विद्युत विभाग को पचपेड़ी नाका, संतोषी नगर एवं रायपुरा ओवरब्रिज के सर्विस रोड के किनारे लगे विद्युत खंभे को भाटागांव ओवरब्रिज, कुशालपुर ओवरब्रिज , राजेंद्र नगर ओवर ब्रिज के सर्विस रोड के समान अंडर ग्राउंड कैबलिंग कर सर्विस रोड का चौड़ीकरण करने निर्देश दिए.
बैठक में सांसद सुनील सोनी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें विधायक बृजमोहन अग्रवाल, महापौर एजाज ढेबर, रायपुर कलेक्टर एस भारती दासन, रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव, नगर निगम कमिश्नर सौरभ, जिला पंचायत सीईओ, नगर निगम रायपुर, राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग, यातायात पुलिस रायपुर के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.