प्रमोद निर्मल, मानपुर- मोहला। अवैध वसूली और ब्लैकमेलिंग के मामले में अंबागढ़-चौकी जनपद पंचायत उपाध्यक्ष भाजपा नेता शंकर तिवारी को भाजपा जिला महामंत्री ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है और 5 दिन के भीतर जवाब मांगा है. जवाब संतोषप्रद नहीं होने पर उनके खिलाफ पार्टी से निष्कासन की कार्रवाई हो सकती है.

बता दें कि अंबागढ़- चौकी विकासखंड के ग्राम कोरचाटोला की सरपंच एवं भाजपा मंडल उपाध्यक्ष नीलिमा ठाकुर ने जनपद उपाध्यक्ष शंकर तिवारी पर ब्लैकमेलिंग और अवैध वसूली का आरोप लगाया था. उन्होंने ब्लैकमेलिंग और वसूली से जुड़े ऑडियो-वीडियो क्लिप के साथ मामले की शिकायत कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत सीईओ, जिला पंचायत अध्यक्ष और भाजपा जिलाध्यक्ष से की थी.

नीलिमा ठाकुर ने शिकायत में कहा था कि अंबागढ़ चौकी जनपद उपाध्यक्ष शंकर तिवारी बीते कई दिनों से 70 हजार रुपए की मांग कर रहा है. वह इस ब्लैकमेलिंग से मानसिक रूप से प्रताड़ित हो गई है. जनपद उपाध्यक्ष ने फिर से तत्काल 40 हजार की मांग की और 4 अगस्त को जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के परिसर में बुलाकर 15 हजार नगद लिया.

इस ब्लैकमेलिंग और वसूली से जुड़े मामले के उजागर होने के बाद अंबागढ चौकी क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. जिला भाजपा की ओर से जनपद उपाध्यक्ष शंकर तिवारी को नोटिस भेजकर 5 दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है. वहीं सरपंच की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा जनपद उपाध्यक्ष : नीलिमा ठाकुर

भाजपा मंडल उपाध्यक्ष और कोरचाटोला की आदिवासी महिला सरपंच नीलिमा ठाकुर ने जिला भाजपा को लिखे पत्र में कहा है कि वह एक आदिवासी महिला सरपंच है. भाजपा परिवार की समर्थक है. पिछले कई वर्षों से पार्टी में काम कर रही है. वर्तमान में वह कौड़ीकसा मंडल में भाजपा उपाध्यक्ष का दायित्व निभा रही है. पति की मृत्यु हो गई है. जनपद उपाध्यक्ष शंकर तिवारी बार-बार पैसों की मांग करते हुए मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है, जिससे वह बुरी तरह से टूट चुकी है.

भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ने शिकायत के साथ दी थी ये वीडियो क्लिप