दिल्ली। केंद्र सरकार ने फैसला लिया है कि देश में कोरोना संकट से निपटने के लिए देशभर के जिलों को हॉटस्पॉट, गैर हॉटस्पॉट और ग्रीन जोन जैसी तीन कैटेगरी में बांटा जाएगा। इसके बाद इन जिलों में कैटेगरी के मुताबिक योजना लांच की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि जिन जिलों में कोरोना के ज्यादा मामले आ रहे हैं। उनको हॉटस्पॉट जिले की कैटेगरी में रखा जाएगा। जहां कोरोना के एक दो मामले होंगे उनको गैर हॉटस्पॉट और जहां अब तक एक भी केस नहीं आया है, उन जिलों को ग्रीन जोन की श्रेणी में रखा जा रहा है। सरकार कैटेगरी के मुताबिक कोरोना से निपटने के प्लान इन जिलों में लांच करेगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बारे में सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को चिट्ठी लिखकर ऐसे जिलों को चिन्हित करने को कहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों के मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में कहा है कि देशभर में कोरोना वायरस के 207 जिले रेड हॉटस्पॉट के तौर पर चिन्हित किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को 28 दिन के अंदर रेड अलर्ट वाले जिलों को ग्रीन अलर्ट में बदलने के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही इस मामले में केंद्र ने कड़ाई से नियमों का पालन करने के लिए कहा है।