जशपुर। मसीह समाज ने ग्रामीणों पर मारपीट, जबरन गांव से भगाए जाने, घरों को तोड़ने समेत कई इल्जाम लगाए हैं. इसी कड़ी में पीड़ित मसीह समाज ने SP और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वरना उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

दरअसल, धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए गांव गांव में मारपीट की घटनाएं हो रही हैं. समाज के लोग गांव से भगाए जा रहे हैं. मसीह समाज के लोग धर्मांतरण का आरोप लगाकर मारपीट बंद करने की अपील की है. पूरे मामले पर एसपी और कलेक्टर ने सरपंचों की बैठक ली. गांव में शांति माहौल बनाने के लिए निर्देश दिए हैं.

मसीह समाज के लोगों ने पंचायतों पर आरोप लगाते हुए कहा कि धर्मांतरण करने का आरोप लगाते हुए गांव गांव में ग्रामीणों के साथ मारपीट की जा रही है, जिसका हम विरोध कर रहे हैं.

हाल ही में ग्रामीणों द्वारा कुछ हमारे समाज के लोगों के साथ मारपीट की गई है, जो अस्पताल में भर्ती हैं. मकानों को तोड़े जा रहे हैं. प्रशासन ऐसे लोगों को चिन्हित करके कार्रवाई करे, अन्यथा उग्र आंदोलन के लिए हम मजबूर होंगे.

आज मसीह समाज के सैकड़ों लोग कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने ही बैठ गए. जब तक कलेक्टर उनसे मुलाकात नहीं करते तब तक वह भी उठने को तैयार नहीं थे. इधर जिला प्रशासन की टीम सरपंच सचिव को कलेक्ट्रेट कार्यालय में बुलाकर आपातकाल बैठक कर रही थी, ताकि गांव गांव में शांति व्यवस्था बनाया जा सके.

बता दें कि हाल ही में कुछ दिनों से धर्मांतरण के मामले में कुंडा गांव में लगातार गांव में मारपीट की जा रही है, जिसको लेकर आज मसीह समाज कलेक्ट्रेट के सामने ही धरना स्थल बना कर बैठ गया था. आश्वासन के बाद ज्ञापन सौंपकर मसीह समाज वापस लौटा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus