बिलासपुर। लगातार महिलाओं पर बढ़ रहे अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. उनको लेकर आए दिन कहीं न कहीं से एक बुरी खबर मिल ही जाती है. ऐसे में बिलासपुर के लूतरा शरीफ फरिश्ता बनकर पहुंची डायल 112 की टीम की जमकर तारीफ हो रही है.

मामला बिलासपुर के करीब लूतरा शरीफ का है जहां 4 लड़किया मजार पर दर्शन करने पहुंची थीं. रात काफी हो जाने पर जिन्हें डर महसूस होने लगा था. जिसके बाद इन्होंने डायल 112 को फोन किया और टीम तत्काल इनकी मदद के लिए पहुंची. उसके बाद इन्हें लूतरा शरीफ से सुरक्षित इनके घर हटरी बाजार बिलासपुर छोड़ा गया.

हालाकि महिलाओं पर बढ़ रहे अपराध को रोक थाम को लेकर पुलिस पर उंगली उठती है. लेकिन इस बार डायल 112 कीटम में मदद के लिए पहुंचे आरक्षक राजेश कुमार यादव, वाहन चालको राजकुमार लास्कर ने पूरी जिम्मेदारी के साथ चारों लड़कियों को सकुशल उनके घर पहुंचाया है.पुलिस की इस शानदार पहल की तारीफ भी होनी चाहिए.

इस मामले में लल्लूराम डॉटकॉम से बात करते हुए एसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि पुलिस हमेशा महिलाओं की सेवा में तत्पर है. जब किसी को भी मदद की आवश्यकता हो तो तत्काल डायल 112 में फोन कर मदद मांग सकते हैं उनकी तत्काल मदद की जाएगी.