शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल नगर निगम के एमआईसी मेंबर यानी शहर सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. एमआईसी का गठन 14 अगस्त को हुआ था, लेकिन सदस्यों के बीच विभागों का बंटवारा आज हुआ है. 85 पार्षदों की परिषद में 10 सदस्यों की एमआईसी गठित की गई थी.

जानिए किसे मिला कौन सा विभाग

  • रविंद्र यति को जल और सीवरेज विभाग मिला है.
  • राजेश हिंगोरानी को विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग.
  • सुषमा बबीता को सामान्य प्रशासन विभाग.
  • अशोक वाणी को जन कार्य एवं उद्यान विभाग
  • आनंद अग्रवाल को  प्लानिंग, सूचना प्रौद्योगिक विभाग
  • छाया ठाकुर को शहर गरीबी एवं उपशमन विभाग
  • जितेंद्र शुक्ला को वित्त एवं लेखा विभाग
  • मनोज राठौर को यातायात एवं परिवहन विभाग (BCLL)
  • जगदीश यादव को राजस्व विभाग
  • आरके सिंह बघेल को स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

85 पार्षदों की परिषद में 10 सदस्यों की एमआईसी गठित की गई. सीनियर पार्षद सुषमा बावीसा, रविंद्र यती, मनोज राठौर और जगदीश यादव हैं. वहीं, अशोक वाणी, राजेश हिंगोरानी, आनंद अग्रवाल, छाया ठाकुर, जितेंद्र शुक्ला और आरके सिंह बघेल को एमआईसी में जगह मिली है.

आज-कल में हो सकता है शहर सरकार के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, जानिए कब होगी भोपाल निगम परिषद की पहली बैठक ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus