सत्या राजपूत, रायपुर। संभाग आयुक्त महादेव कावरे ने मेकाहारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति हॉस्पिटल रायपुर और छात्रावास का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं, दवाइयों की उपलब्धता, ओपीडी व्यवस्था और छात्रावास की स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान डीन विवेक चौधरी, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. सोनकर, डॉ. लकड़ा, कार्यपालन अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रभात सक्सेना सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान कई कमियों को चिन्हित करते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए.

आयुक्त ने छात्रावास का दौरा करते हुए वहां की आधारभूत समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया. उन्होंने देखा कि छात्रावास में कई आवश्यक सुधारों की जरूरत है. इस दौरान उन्होंने डीन, मेडिकल सुपरिटेंडेंट और कार्यपालन अभियंता को छात्रावास की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने के निर्देश दिए. विशेष रूप से पीजी गर्ल्स हॉस्टल के चौथा और पाँचवा तल पर निर्माणाधीन कक्षों को शीघ्र पूर्ण करने का आदेश दिया. साथ ही नालियों की सफाई, बाउंड्रीवाल के निर्माण को पूरा करने और खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों को ठीक करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने को कहा. आयुक्त ने स्पष्ट किया कि छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राओं को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए.

इसके बाद आयुक्त ने मेकाहारा अस्पताल का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं का अवलोकन किया. अस्पताल के विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों के लिए दवाइयों की उपलब्धता और उनकी गुणवत्ता की जांच की गई. आयुक्त ने मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और अस्पताल प्रशासन को मरीजों की सुविधा में कोई कमी न रहने देने के निर्देश दिए. ओपीडी व्यवस्था को और सुगम बनाने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम की स्थापना करने का सुझाव दिया गया, ताकि मरीजों को अपनी बारी और अन्य जानकारी आसानी से मिल सके. इसके साथ ही अस्पताल परिसर में स्वच्छता और व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया.

निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि मरीजों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं मिले. उन्होंने अस्पताल के बुनियादी ढांचे को और बेहतर करने के लिए दीर्घकालिक योजनाओं पर भी चर्चा की. आयुक्त ने कहा कि मेकाहारा जैसे बड़े चिकित्सा संस्थान में मरीजों की संतुष्टि और सुविधा सर्वोपरि होनी चाहिए. इस निरीक्षण से मेकाहारा अस्पताल और छात्रावास में सुधार की उम्मीद जगी है. अधिकारियों ने आयुक्त के निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया है. मरीजों ने इस निरीक्षण से उम्मीद जताई है कि इससे अस्पताल और छात्रावास की स्थिति में सुधार होगा.