रायपुर. राजधानी रायपुर के कलेक्टोरेट स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में आज संभागायुक्त महादेव कावरे और पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. इस बैठक में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह और छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी सहित कई प्रमुख व्यक्तियों ने भाग लिया.

संयुक्त टीम के गठन और यातायात सुधार के निर्देश

बैठक में निर्णय लिया गया कि निगम औरमाम पुलिस की एक संयुक्त टीम बनाई जाएगी, जो शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने में सहयोग करेगी. यातायात नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

नई योजनाओं और सुझावों पर चर्चा

– ऑटो-रिक्शा स्टैंड: शहर में विभिन्न स्थानों पर ऑटो-रिक्शा स्टैंड बनाने का सुझाव दिया गया, खासकर उपयोग में न आने वाले फुटपाथों का उपयोग किया जाएगा.

– पार्किंग मार्किंग: मालवीय रोड, एमजी रोड सहित अन्य प्रमुख सड़कों पर वाहनों की पार्किंग के लिए मार्किंग की जाएगी. दुकानदारों को भी पार्किंग की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

– आईएसबीटी: बस संचालकों को अधिकृत टिकट एजेंटों की सूची देने के निर्देश दिए गए हैं. अनाधिकृत एजेंटों पर कार्रवाई की जाएगी और यात्रियों से दुव्यवहार पर सख्ती से निपटा जाएगा.

– मैरिज पैलेस और होटल: मैरिज पैलेस और होटल संचालकों को बड़े आयोजनों की सूचना नजदीकी थाने में देने के निर्देश दिए गए हैं. निर्धारित संख्या से अधिक वाहनों की पार्किंग पर सीलबंद कार्रवाई की जाएगी.

अन्य निर्देश और सुधार

– सड़क मरम्मत और सफाई: सड़क निर्माण एजेंसियों को सड़कों की मरम्मत और अंधेमाड सुधारने के निर्देश दिए गए हैं. सड़कों के किनारे झाड़ियों की कटाई, संकेतक लगाने और कंडम वाहनों को हटाने के आदेश दिए गए हैं.

– टोकन सिस्टम और वाहन पार्किंग: सर्विस सेंटरों में टोकन सिस्टम लागू करने और पुरानी गाड़ियों की खरीदी-बिक्री के लिए यार्ड जैसी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

इस बैठक में एडीएम देवेंद्र पटेल, अपर कलेक्टर कीर्तिमान सिंह राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, यातायात एएसपी ओपी शर्मा, आरटीओ आशीष देवांगन, एसडीएम नंदकुमार चौबे, और यातायात डीएसपी गुरजीत सिंह भी उपस्थित थे.