सत्यपाल राजूपत, रायपुर. राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग को लेकर बड़ा फ़ैसला लिया है. आदेश के अनुसार शिक्षकों से जुड़े तमाम अधिकार अब संभागीय संयुक्त संचालक के पास होगा. संयुक्त संचालकों को 52 अलग-अलग बिंदुओं पर अधिकार दिए गए हैं. यह आदेश शिक्षा संचालनालय से जारी हुआ है.

गौरतलब है कि पहले यह जिम्मेदारी संयुक्त संचालक को ही मिला था. लेकिन जानकारी नहीं होने के चलते शिक्षक काम के लिए रायपुर या मंत्रालय के चक्कर लगाने को मजबूर होते थे. इसी को ध्यान में रखते हुए संभागीय संयुक्त संचालक को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.