रायपुर। डब्ल्यू आरएस कॉलोनी में आज स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्वच्छता रैली निकाली गई. स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर के नेतृत्व में कॉलोनी में गांधीजी के स्टेचू पर माल्यार्पण कर की गई.
मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर ने फावड़ा चलाकर अधिकारियों ने यहां श्रमदान किया. श्रमदान के बाद स्वच्छता रैली का समापन महानदी रेस्ट हाउस में किया गया. इस दौरान महानदी रेस्ट हाउस, शिवनाथ रेल विहार, आरपीएफ़ बैरक, के सामने पौधारोपण कर स्वच्छता रैली का आगाज किया.
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के परिसर में मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर ने महात्मा गांधी के सपने स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत को साकार करने के लिए सभी रेल कर्मियों अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई. जिसमें 100 घंटे यानी कि हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करने गंदगी ना करें और किसी को भी गंदगी ना करने देने परिवार मोहल्ले गांव कार्यस्थल से स्वच्छता की शुरुआत करने अन्य लोगों को भी स्वच्छता की शपथ दिलाई.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के सदस्यों ने अरुण मुदलियार टीटीई के निर्देशन में तैयार किया गया. स्वच्छता का आविष्कार नामक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया. नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देख मंडल रेल प्रबंधक ने स्काउट गाइड के सदस्यों को पुरस्कार की भी घोषणा की. इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक शिवशंकर लकड़ा, अपर मंडल रेल प्रबंधक अमिताव चौधरी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.
बता दें कि बिलासपुर डीआरएम में भी स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया. जिसमें रेल मंडल के सभी अधिकारी मौजूद रहे.