रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मे सेक्रसा ग्राउंड पर गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने मंडल सुरक्षा आयुक्त हरीश सिंह पपोला की अगुवाई में परेड का निरीक्षण एवं आरपीएफ, सिविल डिफेंस द्वारा आकर्षक परेड की सलामी ली. मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने ध्वजारोहण कर उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होने उपस्थित जनसमूह एवं उनके परिजनों, रेल यात्रियों, छत्तीसगढ़ वासियों को 72वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की उपलब्धियों के बारे में बताया. गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी प्रदीप मिश्रा के द्वारा किया गया.

मंडल रेल प्रबंधक एवं अध्यक्षा सेक्रो राधा गुप्ता ने अनेकता में एकता का प्रतीक रंग बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े. इसके बाद सिविल डिफेंस के सदस्यों द्वारा आपदा के समय बचाव के लिए संरक्षा उपायों का प्रदर्शन किया गया. अग्निशामक यंत्र का उपयोग, अग्नि से बचाव के तरीकों का प्रदर्शन भी किया गया.

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर) डा. दर्शनीता बी. अहलूवालिया एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) लोकेश विश्नोई सहित सेक्रो की पदाधिकारिया, मंडल के वरिष्ठ अधिकारी, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर के यूनियन के प्रतिनिधि, मीडिया के सदस्य स्कूली बच्चे रेल कर्मियों के परिजन उपस्थित रहे.