पति ने पत्नी पर यह आरोप लगाकर तलाक की अर्जी दी कि पत्नी नहाती नहीं है और ना ही बाल धोती है. उसके बदन से बदबू आती है. जिस वजह से वह उसके साथ नहीं रह सकता है.

पटना. पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब मामला निकलकर सामने आया है. जहां एक पति ने पत्नी पर यह आरोप लगाकर तलाक की अर्जी दी कि पत्नी नहाती नहीं है और ना ही बाल धोती है. उसके बदन से बदबू आती है. जिस वजह से वह उसके साथ नहीं रह सकता है. यह मामला महिला आयोग के पास आया है.

दरअसल महिला आयोग के पास मामला आया जिसमें वैवाहिक रिश्ते के बीच साफ-सफाई मुद्दा बना. शादी के एक साल के भीतर एक पति ने अपनी पत्नी को इसलिए मारपीट कर घर से भगा दिया कि वह कई दिनों तक नहाती नहीं थी. उसने तलाक की अर्जी यह बताते हुए दी कि पत्नी के शरीर से बदबू आती है.

पति से प्रताड़ित विवाहिता ने महिला आयोग में घरेलू हिंसा की शिकायत की. इसके बाद महिला आयोग से पति को नोटिस भेजा. नोटिस मिलने के बाद मंगलवार को पति महिला आयोग पहुंचा और उसने बताया कि पत्नी के शरीर से बदबू आती है. वह कई दिनों तक नहीं नहाते हैं और नहीं नहाने से बालों में जू हो गया था. नहाने के लिए शैम्पू देता हूं तो वह उससे चादर धो लेती है. यही नहीं घर के काम में भी वह हाथ नहीं बंटाती है. पति का कहना था कि झूठ बोलकर उसकी शादी की गई. वहीं पत्नी का कहना है कि वह मायके में भी ऐसे ही रहती थी.

हालांकि महिला आयोग ने दोनों की बातें सुनीं और पति-पत्नी के बीच समझौता करा दिया है. पति-पत्नी को अब अप्रैल में बुलाया गया है. साथ ही आयोग ने पति को आदेश दिया है कि वह पत्‍नी का इलाज कराए.