लंदन। अक्सर सुनने को मिलता है कि दो पक्षों की लड़ाई में किसी तीसरे का फायदा हो गया. ऐसे ही एक मामले में वकील का फायदा हो गया. इस लड़ाई में पति-पत्नी की सारी जमा पूंजी खत्म हो गई. वकील की फीस देने के लिए घर तक बेचने पड़े. दरअसल ये पूरा मामला लंदन का है, जहां तलाक के मामले में लंबी सुनवाई के बाद पति और पत्नी दोनों बेरोजगार हो गए और उनका साझा कारोबार भी खत्म हो गया.

53 वर्षींय पति और 50 वर्षीय पत्नी दोनों केयर होम के मालिक थे और उनकी शादीशुदा जिंदगी खुशहाल चल रही थी, लेकिन शादी के 22 साल बाद दोनों के बीच अचानक मनमुटाव हुआ और फिर उन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया. दोनों ने कोर्ट में तालाक की अर्जी लगाई और संपत्ति का अधिक हिस्सा पाने के लिए अपना-अपना पक्ष रखा, ये पूरा मुकदमा दो साल तक चला.

इस दौरान दंपति का 5 बेडरूम वाला मकान भी बिक गया और दोनों के पास मर्सिडीड कार भी थी, जो बेचने की नौबत आ गई. साथ ही दोनों के अलग होने पर केयर होम भी बंद हो गया. इतना ही नहीं वकीलों की रकम अदा करते हुए परेशान पति का 1.17 करोड़ रुपए का कर्ज भी हो गया.

बता दें कि दोनों के तलाक को लेकर कुल 13 सुनवाई हुई, जिसमें 5 दिन का ट्रायल भी चला. फीस के खर्च के बाद किराए के घर में रह रहे पति को कर्ज भी चुकाना है. अब दोनो के पास महज 5-5 लाख रुपए ही बचे हैं.