Divorce Over Kurkure: उत्तर प्रदेश के आगरा से बड़ा ही अनोखा मामला आया है। यहां 5-10 रुपये में मिलने वाला कुरकुरे पति-पत्नी के तलाक का कारण बन बैठा। पत्नी ने पति से सिर्फ इसलिए तलाक मांग लिया क्योंकि वह उसके लिए कुरकुरे लाना भूल गया। इससे नाराज होकर पत्नी मायके चली गई। इसके बाद इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंच गई और तलाक दिलाने की मांग की। दोनों की शादी पिछले साल ही हुई थी।

कई मर्दों से थे Live-in-Partner के यौन संबंध, प्रेमी ने मार डाला, फिर लाश के साथ…

हिंदू धर्म और भारतीय संस्कृति में पति-पत्नी का रिश्ता सात जन्म और बेहद मजबूत माना जाता है। इसे आसानी से नहीं तोड़ा जा सकता है। वहीं आगरा से बड़ा ही अनोखा मामला सामने आया है, जहां 5-10 रुपये में मिलने वाले कुरकुरे के कारण पत्नी ने तालाक लेने का फैसला ले लिया।

कौन हैं Swati Maliwal? जिनके एक कॉल ने दिल्ली की राजनीति में मचाई खलबली, पिता पर लगा चुकी हैं यौन शोषण का आरोप, अपनी शादी को ‘जहन्नुम’ से की थी तुलना

जानकारी के मुताबिक, महिला को कुरकुरे खाने की लत थी और वह अपने पति से रोजाना उसके लिए एक पैक लाने की मांग करती थी।  इस लत के चलते पत्नी और पति में अक्सर झगड़े हुआ करते थे। हालांकि बाद में दोनों के बीच सुलह हो जाया करती थी।

शिक्षा विभाग का बड़ा फैसलाः सरकारी स्कूल के बच्चे बनेंगे स्मार्ट, छात्र पहनेंगे हाफ पेंट-शर्ट, टाई भी लगाएंगे, लड़कियां पहनेंगी सलवार-शूट 

वहीं एक दिन मामले ने बड़े  विवाद का रुप तक ले लिया जब एक दिन पति कुरकुरे लाना भूल गया। इसके बाद पति-पत्नी के बीच खूब बहस हुई और बहस इतनी बढ़ गई कि पत्नी रूठकर सीधे अपने मायके पहुंच गई। बाद में, दोनों पुलिस के पास पहुंचे, जहां महिला ने अपने पति पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया और कहा कि उसने इसी कारण से अपना घर छोड़ दिया क्योंकि वह उसे कुरकुरे नहीं दिला पाया।

बेटी ने कराई 75 साल के पिता की शादी, चुनी इस उम्र की दुल्हन; पूरे इलाके में हो रही है चर्चा

वहीं शख्स ने पुलिस से शिकायत लगाई कि उसकी बीवी उससे रोज कुरकुरे की मांग करती है। वह रोज उसे कुरकुरे लाकर देता है, इसके बावजूद वह उससे तलाक लेना चाहती है। बताया जा रहा है कि उनकी शादी पिछले साल ही हुई थी।

विभव कुमार के साथ लखनऊ पहुंचे CM केजरीवाल, स्वाती मालीवाल ने Vibhav Kumar पर मारपीट का लगाया है आरोप, Maliwal के सवाल भी टाल गए

 पुलिस की समझाने की कोशिश रही नाकाम

 पुलिस ने पति-पत्नी दोनों को समझाने की खूब कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे। बातचीत के दौरान पति ने अपना पक्ष रखते हुए बातया कि उसकी पत्नी को कुरकुरे खाने की बुरी लत लग गई थी, वह रोज ही उससे कुरकुरे लाने को कहती थी और यही कुरकुरे उनके बीच विवाद की वजह बन गया था।